साल में नीलाम होगी 5 लाख करोड़ की सरकारी संपत्ति, 100 संपत्तियों की लिस्ट तैयार
गीता हमें सोचने पर विवश करती है
पीएम ने कहा कि आज देश में बहुत सारे लोगों ने आत्मनिर्भर बनने का फैसला किया है जो दुनिया को भलाई की तरफ लेकर जायेगा. युवाओं में ई-बुक्स बहुत प्रसिद्ध होती जा रही है. यह प्रयास गीता के विचार से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ेगा. गीता हमें सोचने पर विवश करती है. यह हमें सवाल करने के लिए प्रेरित करती है. यह बहस को प्रोत्साहित करती है और हमारे दिमाग को खुला रखती है. गीता से प्रेरित कोई भी व्यक्ति हमेशा स्वभाव से दयालु और लोकतांत्रिक होगा. इसे भी पढ़ें :चीन">https://lagatar.in/china-withdrew-army-from-pangong-so-chinese-company-vivo-got-lottery-bcci-again-made-ipl-sponsor/36174/">चीनने पैंगोंग सो से सेना पीछे हटाई, तो चीनी कंपनी विवो की लगी लॉटरी, बीसीसीआई ने फिर बनाया IPL का स्पॉन्सर
स्वामी चिद्भवानंदजी रामकृष्ण आश्रम के संस्थापक हैं
स्वामी चिद्भवानंदजी श्री रामकृष्ण तपोवनम आश्रम के संस्थापक हैं. यह आश्रम तमिलनाडु के थिरुप्पराईथुराई, तिरुचिरापल्ली में है. स्वामी चिद्भवानंद ने करीब 186 किताबें लिखी हैं. इसमें सभी विधाओं की साहित्यिक रचनाएं शामिल हैं. गीता पर किया गया काम भी उनमें से एक है. गीता का उनका तमिल वर्जन 1951 में छपा था. फिर इसे 1965 में अंग्रेजी में भी छापा गया. फिर गीता का तेलगु, उड़िया, जर्मन, जापानी में भी अनुवाद हुआ.गीता की पांडुलिपि के 11 खंड कर चुके हैं रिलीज
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों पर 21 विद्वानों की टिप्पणियों वाली पांडुलिपि के 11 खंडों का विमोचन (Release) किया था. इस क्रम में उन्होंने कहा था कि वह इस पुनीत कार्य के लिए प्रयास करने वाले सभी विद्वानों, इससे जुड़े हर व्यक्ति और उनके हर प्रयास को आदरपूर्वक नमन करते हैं. इन पांडुलिपियों का प्रकाशन धर्मार्थ न्यास ने किया है. डॉ करण सिंह इसके अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा किसी एक ग्रंथ के हर श्लोक पर ये अलग-अलग व्याख्याएं, इतने मनीषियों की अभिव्यक्ति, ये गीता की उस गहराई का प्रतीक है, जिस पर हजारों विद्वानों ने अपना पूरा जीवन दिया है. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिंदू धर्मशास्त्र के विद्वान कर्ण सिंह भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-case-news-of-connection-of-explosive-laden-suv-to-tihar-jail/36167/">मुकेशअंबानी केस : विस्फोटक लदी SUV का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ने की खबर

Leave a Comment