NewDelhi : पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में पिछले तीन सालों में लगभग 259 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह जानकारी सरकार ने राज्यसभा में दी है. तीन सालों के उपलब्ध कराये गये ब्योरे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने 38 यात्राएं की है. पीएम ने अमेरिका, जापान समेत कई देशों की यात्राएं की. जान लें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में गुरुवार को इस संबंध में जानकारी मांगी थी.
मजे हैं इनके pic.twitter.com/qreyQUIJqk
— Congress (@INCIndia) March 21, 2025
विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री पवित्र मार्गरीटा ने दी जानकारी
कांग्रेस सांसद ने पूछा था कि पिछले तीन साल में भारतीय दूतावासों ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की व्यवस्था में कितना खर्च किया. श्री खड़गे ने होटल, ट्रांसपोर्ट समेत अलग-अलग खर्च की जानकारी मांगी थी.इन सवालों के जवाब विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री पवित्र मार्गरीटा की तरफ से दिये गये थे. राज्य मंत्री ब्योरा दिया कि पीएम मोदी ने साल 2022 में 8 देशों, 2023 में 10 और 2024 में 16 देशों की यात्रा की. इस क्रम में उन्होंने 34 देशों की यात्रा की. बताया कि कई देश ऐसे भी रहे, जहां वह एक से ज्यादा बार गये थे.
2022 में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, नेपाल और जापान गये
पवित्र मार्गरीटा ने जानकारी दी कि 2022 के मई में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, नेपाल और जापान गये, जून में संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, सितंबर में जापान, उज्बेकिस्तान, नवंबर में इंडोनेशिया गये थे. 2023 में वह पपुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, मिस्र, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस, इंडोनेशिया, की य़ात्रा पर गये थे.
2024 में संयुक्त अरब अमीरात, कतर, इटली,ऑस्ट्रिया, रूस गये
पीएम ने फरवरी2024 में संयुक्त अरब अमीरात, कतर, मार्च में भूटान, जून में इटली, जुलाई में ऑस्ट्रिया, रूस, अगस्त में पोलैंड, यूक्रेन, सितंबर में ब्रूनेई, अमेरिका, सिंगापुर, अक्तूबर में लाओ पीडीआर, रूस, नवंबर में नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना, दिसंबर में कुवैत की यात्रा की थी.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर बरसी भाजपा, कहा, यह मुस्लिम बजट है, राहुल गांधी को बताया राहुलजेब…