Search

प्रधानमंत्री मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर के अंत में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते है.  हालांकि, अभी तक इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार  पीएम मोदी के अमेरिका दौरे कि यात्रा की तैयारी चल रही है.  प्रोग्राम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.  सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की संभावित तिथि  23-24 सितंबर हैं. जान लें कि  पीएम मोदी आखिरी बार 2019 में अमेरिका गये थे. इसे भी पढ़ें :सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीम

कोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे

पीएम मोदी की बाइडन के साथ पहली  निजी मुलाकात होगी

उस दौरे में पीएम मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ह्यूस्टन में एक विशाल प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित किया था. खबर है कि  इस बार वाशिंगटन के बाद, पीएम मोदी वार्षिक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जायेंगे.  अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी की जो बाइडन के साथ पहली व्यक्तिगत मुलाकात होगी. बता दें कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है.  हाल ही में भारत की महीने भर की अध्यक्षता समाप्त हुई है. तालिबान द्वारा  अफगानिस्तान पर नियंत्रण किये जाने के  बाद संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में इसका प्रमुख मुद्दा बनना तय है. कहा गया है कि  UNGA इस साल एक हाइब्रिड फॉर्मेट में होगा. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-angry-asked-to-evaluate-the-performance-of-cbi-sought-data-on-success-rate/">सुप्रीम

कोर्ट के तेवर तल्ख, सीबीआई के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने की बात कही,  सफलता दर का मांगा डेटा

 विदेश सचिव ने दिये यात्रा के संकेत 

विदेश सचिव श्रृंगला ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिया कि क्वाड बैठक हो सकती है. प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें उस शिखर सम्मेलन में भाग लेने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अन्य नेताओं ने भी कहा है कि वे तैयार होंगे.  विदेश सचिव ने कहा कि यदि नेता आते हैं तो वे इस (क्वाड) बैठक के कारण आयेंगे. कहा गया है कि  इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुत कम राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. ऐसे में उस बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेना कोई बड़ी प्राथमिकता नहीं है. : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp