IGC बैठक की अध्यक्षता करेंगे, डोभाल भी हिस्सा लेंगे
इसके बाद पीएम मोदी छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श IGC की सह अध्यक्षता करेंगे. यह एक विशिष्ट कार्यक्रम है, जिसे भारत केवल जर्मनी के साथ करता है. आईजीसी की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह एक विशिष्ट द्विवार्षिक तंत्र है जो दोनों देशों की सरकारों को व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर समन्वय की मंजूरी देता है. इस कार्यक्रम में दोनों देशों के कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बैठक में हिस्सा लेंगे.Prime Minister Narendra Modi accorded the Guard of Honour at the forecourt of the Federal Chancellery in Berlin, Germany. pic.twitter.com/XZDZwPz1CX
">https://t.co/XZDZwPz1CX">pic.twitter.com/XZDZwPz1CX
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1521081073782112256?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2022
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे
इससे पहले एयरपोर्ट पर मोदी को भारतीय समुदाय ने जबरदस्त स्वागत किया. फेडरल चांसलरी के सामने सुबह से ही लोगों का तांता लग गया. बताया गया है कि शाम को मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे.बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट पर दिखा भारत का रंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने बर्लिन के प्रतिष्ठित ब्रैंडेनबर्ग गेट पर भारत के रंग और विविधता प्रदर्शित करती तस्वीर साझा की है. होटल में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुखातिब हुए. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-in-the-rajya-sabha-elections-the-five-mlas-of-jharkhand-democratic-front-will-be-on-the-path-of-ekla-chalo/">राज्यसभाचुनाव में एकला चलो की राह पर होंगे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के पांचों विधायक ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment