Lagatar Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. यह मुलाकात किंग के ग्रीष्मकालीन निवास सैंड्रिंघम हाउस में हुई. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम किंग चार्ल्स III को सोनोमा डव ट्री का पौधा भेंट किया, जिसे 'रूमाल पेड़' या 'डविडिया इनवोलुक्रेटा' के नाम से भी जाना जाता है.
सैंड्रिंघम हाउस में पीएम मोदी का हुआ स्वागत
ब्रिटिश शाही परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की और लिखा कि (24 जुलाई) आज दोपहर किंग चार्ल्स III ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने अपनी हरित पहल के तहत महामहिम को एक पौधा भेंट किया.
This afternoon, The King received the Prime Minister of the Republic of India, @NarendraModi, at Sandringham House. 🇮🇳
— The Royal Family (@RoyalFamily) July 24, 2025
During their time together, His Majesty was given a tree to be planted this Autumn, inspired by the environmental initiative launched by the Prime Minister, “Ek… pic.twitter.com/9nhigoCgkw
कैसा होता है यह 'रूमाल पेड़
सोनोमा डव ट्री अपने बड़े और सफेद पत्तों के लिए जाना जाता है, जो रूमाल या उड़ते हुए कबूतर जैसे प्रतीत होते हैं. यह पेड़ ना केवल देखने में बेहद खूबसूरत होता है, बल्कि 2-3 साल में ही फूल देना शुरू कर देता है.
आयुर्वेद, योग सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, पीएम मोदी और किंग चार्ल्स ने भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों, आयुर्वेद, योग और Mission LiFE जैसे विषयों पर चर्चा की. यह मिशन पर्यावरण की रक्षा और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक वैश्विक प्रयास है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ FTA पर हस्ताक्षर
इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी हस्ताक्षर किए गए.
क्रिकेट और फुटबॉल से जुड़ी दिलचस्प बातें
बकिंघमशायर में पीएम मोदी ने स्थानीय क्रिकेट हब्स के खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि क्रिकेट दोनों देशों को एक साझा जुनून के रूप में जोड़ता है. उन्होंने युवाओं को टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हस्ताक्षरित बल्ले की सौगात दी.
इसके अलावा, पीएम ने प्रदर्शन पर रखी गई प्रीमियर लीग ट्रॉफी की भी सराहना की और कहा कि भारत के युवाओं में फुटबॉल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. ब्रिटेन के कई फुटबॉल क्लब भारत में फैनबेस हासिल कर चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment