Search

पीएम मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया

NewDelhi /Ranchi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात कार्यक्रम में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने देश में तेजी से विकसित हो रही स्टार्टअप इंडस्ट्री, चारधाम यात्रा के दौरान गंदगी और योग दिवस पर मन की बात की. साथ ही झारखंड में रहने वाले संथाल जनजातीय समुदाय की भाषा संथाली के प्रोफेसर श्रीपति टुडू का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कई सारी भाषाएं, लिपियां और बोलियों का समृद्ध खजाना है. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति, ये हमारी पहचान है. ये डायवर्सिटी, ये विविधता, एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है और एकजुट रखती है. इसे भी पढ़ें : लद्दाख">https://lagatar.in/mortal-remains-of-army-soldier-who-was-martyred-in-ladakh-reached-ranchi-governor-paid-tribute/">लद्दाख

में शहीद हुए सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी ने की श्रीपति टुडू की तारीफ

प्रधानमंत्री ने श्रीपति टुडू की सोच और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का जीवन्त उदाहरण है. इस भावना को आगे बढ़ाने वाले ऐसे बहुत से प्रयासों के बारे में, आपको, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की वेबसाइट पर भी जानकारी मिलेगी. यहां लोगों खान-पान, कला, संस्कृति, पर्यटन समेत ऐसे कई विषयों पर गतिविधियों के बारे में पता चलेगा.लोग इन गतिविधियों में हिस्सा भी ले सकते हैं. इससे लोगों को अपने देश के बारे में जानकारी भी मिलेगी, और लोग देश की विविधता को महसूस भी करेंगे. इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं

यूनिवर्सिटी में संथाली भाषा के प्रोफेसर हैं श्रीपति टुडू

श्रीपति टुडू पुरुलिया की सिद्धो- कानो- बिरसा यूनिवर्सिटी में संथाली भाषा के प्रोफेसर हैं. उन्होंने, संथाली समाज के लिए, उनकी अपनी ‘ओल चिकी’ लिपि में, देश के संविधान की कॉपी तैयार की है. श्रीपति टुडू कहते हैं कि हमारा संविधान हमारे देश के हर एक नागरिक को उनके अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है. इसलिए, प्रत्येक नागरिक को इससे परिचित होना जरूरी है. इसलिए, उन्होंने संथाली समाज के लिए उनकी अपनी लिपि में संविधान की कॉपी तैयार करके भेंट-सौगात के रूप में दी है. इसे भी पढ़ें :  देवबंद">https://lagatar.in/deoband-arshad-madani-said-we-will-not-tolerate-uniform-civil-code-why-should-we-go-to-pakistan/">देवबंद

: अरशद मदनी ने कहा, Uniform Civil Code सहन नहीं करेंगे, हम क्यों जायें पाकिस्तान…

देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप को लेकर कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है. वैश्विक महामारी के समय में भी देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है. देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार जा चुकी है. मुझे इस बात का गर्व है कि भारत में बहुत से ऐसे मेंटर्स हैं, जिन्होंने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है आज भारत का स्टार्टअप सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है. छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी लोग सामने आ रहे हें.

तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाये रखें

प्रधानमंत्री ने कहा हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है. इस समय में उत्तराखंड के चार धाम की पवित्र यात्रा चल रही है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन मैंने देखा है कि श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की वजह से दुखी हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी बात रखी है. हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं. सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए. उसे जरूर बनाए रखें.

हम 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं. इस बार योग दिवस की थीम है, "मानवता के लिए योग". मैं आप सभी से योग दिवस उत्साह के साथ मनाने का आग्रह करता हूं. आप अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए. हर किसी को योग दिवस से जोड़ने के लिए प्रेरित कीजिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp