Search

पीएम मोदी अरुणाचल पहुंचे, रोड शो किया, कहा, कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश और उसके लोगों की उपेक्षा की

 Itanagar :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अरुणाचल की राजधानी इटानगर पहुंचे. उन्होंने यहां रोड शो किया. प्रधानमंत्री के मोदी के रोड शो के दौरान लोगों ने तिरंगा लहराते हुए उनका स्वागत किया.

 

 

 

इसके बाद पीएम मोदी ने यहां जनसभा की. उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस की सोच का अरुणाचल को, पूरे पूर्वोत्तर भारत को  बहुत नुक्सान हुआ है. कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है.

 


पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर में विकास पहुंचने में दशकों लग गये. अरुणाचल को प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त है. उस समय की दिल्ली सरकार ने अरुणाचल प्रदेश और उसके लोगों की उपेक्षा की. कांग्रेस जैसी पार्टियों को लगता था कि अरुणाचल प्रदेश में बहुत कम लोग रहते हैं, वहां सिर्फ़ 2 लोकसभा सीटें हैं, तो इस राज्य पर ध्यान क्यों दें.  

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर विकास में पिछड़ रहा था. हमारी प्रेरणा वोटों और सीटों की संख्या नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम का विचार है. हमारा एकमात्र मंत्र नागरिक देवो भव: है.

 


पीएम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग नमस्कार से पहले जय हिंद कहते हैं. आप स्वयं से पहले राष्ट्र को रखते हैं. राष्ट्र आत्मनिर्भरता की अपेक्षा करता है. भारत तभी विकसित होगा जब वह आत्मनिर्भर बनेगा, जिसके लिए स्वदेशी का मंत्र बहुत महत्वपूर्ण है. कहा कि समय की मांग है कि हम स्वदेशी अपनायें स्वदेशी खरीदें. स्वदेशी बेचें. हम गर्व से कहें, यह स्वदेशी है. 

 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम आठ पूर्वोत्तर राज्यों की पूजा अष्टलक्ष्मी' के रूप में करते हैं.. कांग्रेस सरकार के दौरान, कोई मंत्री शायद ही पूर्वोत्तर का दौरा करता था और वह भी हर 2-3 महीने में एक बार होता था.  हमारी सरकार के दौरान, केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्वोत्तर का 800 से अधिक बार दौरा किया है.

 

जब हमारे मंत्री आते हैं, तो वे दूरगामी जिलों और गांवों में जाने का प्रयास करते हैं. पीएम ने कहा कि  प्रधानमंत्री के रूप में मैं 70 से अधिक बार पूर्वोत्तर आ चुका हूं. पूर्वोत्तर मुझे दिल से पसंद है और इसलिए हमने दिल की दूरी मिटाई है और दिल्ली को आपके पास लेकर आये हैं. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp