Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विश्व शांति के लिए मुझसे बेहतर काम किसी ने नहीं किया है. मैं यहा(व्हाईट हाउस)शायद आठ महीने से थोड़ा ज़्यादा समय से हूं. और मैंने सात मामले (युद्ध) सुलझा लिये हैं. अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के अपने लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा.
#WATCH | On being asked his goal for attending the UN General Assembly next week, US President Donald J Trump says, "... World Peace. Nobody's done a better job than I've done in world peace... I've been here probably a little bit more than eight months, and I've settled seven.… pic.twitter.com/yeYYFvjzWG
— ANI (@ANI) September 19, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सात मामले सुलझा लेने का दावा करते हुए कहा, इसमें ईरान में एक संभावित परमाणु आपदा का विनाश शामिल नहीं है, जिसे हमने पूरी तरह से मिटा दिया है. ट्रंप ने बी-2 बमवर्षक विमान का जिक्र किया. उन्होंने कहा, हमने अभी कुछ और बी-2 बमवर्षक विमान मंगवाये हैं.
ईरान पर हमले को लेकर ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने एक सबमेरिन से 30 मिसाईल दागी. इससे एक भयावह युद्ध टल गया. हम रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. राष्ट्रपति शी और मैंने इस बारे में बात की हैऔर मुझे विश्वास है कि वह भी इसे पूरा होते देखना चाहेंगे.
ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की एक-दूसरे से इतनी नफरत करते हैं कि आप यकीन नहीं करेंगे. इसलिए हमें इससे थोड़ी परेशानी हो रही है. ट्रंप ने कहा कि हम गाजा पर भी काम कर रहे हैं. यह एक मुश्किल काम है. लेकिन हम इसे किसी न किसी तरह पूरा कर लेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment