Ahmedabad : प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार. 10 जनवरी की शाम सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर आयोजित समारोहों में भाग लेने गुजरात के सोमनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. श्री मोदी रात आठ बजे सोमनाथ मंदिर में आयोजित ओंकार मंत्र के दिव्य उच्चारण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो देखेंगे.
VIDEO | Gujarat: PM Modi (@narendramodi) holds a road show in Somnath ahead of participating in the Somnath Swabhiman Parv celebrations.#SomnathSwabhimanParv #SomnathTemple #Gujarat
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)
(Source: Third party) pic.twitter.com/IK28IsD5Yp
सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र का जप ना सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि भारतीय सनातन परंपरा में ध्यान और साधना की गहराई को भी दर्शाताबता दें कि बुधवार,7 जनवरी से रविवार, 11 जनवरी तक सोमनाथ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ पहुंचने से पूर्व शुक्रवार, 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाला. उसमें लिखा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का एक सशक्त प्रतीक है, जिसे पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है.
इसी संदर्भ में मुझे शनिवार रात लगभग आठ बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य उच्चारण में भाग लेने का सौभाग्य मिलेगा. उन्होंने लिखा, मैं अगले दिन 11 जनवरी सुबह लगभग 9:45 बजे भारत माता के अनगिनत वीर पुत्रों को समर्पित शौर्य यात्रा में भाग लेने के बाद मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करूंगा. इसके बाद मैं यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होऊंगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार जारी एक बयान में कहा, ‘यह पर्व भारत के उन नागरिकों की याद में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया. यह कार्यक्रम महमूद गजनी के सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1,000 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment