Patna : पीएम मोदी ने आज बिहार के सीतामढ़ी और बेतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीतामढ़ी में कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने एनडीए की रिकॉर्ड जीत पक्की कर दी है. मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है.
#WATCH | Bihar | Addressing a public rally in Sitamarhi, PM Modi says, "Bade bade log bhi yahan ki macchli dekhne aa rahe hain. Paani mein dubki laga rahe hain... Bihar ke election mein doobne ki practice kar rahe hain..." pic.twitter.com/qRmC3DWM04
— ANI (@ANI) November 8, 2025
पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है। मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है। https://t.co/xBQT47oHUr
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025
महागठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा, बिहार का बच्चा रंगदार नहीं डॉक्टर बनना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि राजद बिहार के युवाओं को कट्टा देना चाहती है. ये जंगलराज वाले मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, बड़े-बड़े लोग यहां की मछली देखने आ रहे हैं. पानी में डुबकी लगा रहे हैं. बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अब पुराने दिनों की ओर लौटने वाला नहीं है. यहां के युवाओं ने विकास को चुना है. बिहार के युवाओं को कट्टा नही अब स्टार्ट-अप चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा किपहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है. पहले चरण में ही जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. बिहार की बहनों-बेटियों ने राजग की रिकॉर्ड जीत पक्की कर दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने चनपटिया (बेतिया) की जनसभा में कहा, इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद देने आये हैं. उन्होंने लोगों से नारा लगाने को कहा, नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार.
पीएम ने कहा कि बेतिया (चंपारण) ने राजद-कांग्रेस के जंगलराज का भयावह रूप देखा है. बेतिया को सत्याग्रह की पुण्यभूमि करार देते हुए कहा, इस भूमि को लठैतों और डकैतों का गढ़ बना दिया गया था. यहां बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था. यहां हर दिन हत्या होती थी. पीएम ने कहा, जहां कानून का राज खत्म होता है, वहां का गरीब, वंचित और पीड़ित बेहाल हो जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment