Washington : शटडाउन के कारण अब तक 5,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गयी हैं या उसमें देर किये जाने की खबर है. अमेरिका में शटडाउन हुए एक माह बीत चुका हैं. अमेरिकी इतिहास के इसे सबसे लंबे सरकारी शटडाउन करार दिया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 40 बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानों में कटौती की घोषणा की है. अहम बात यह है कि अमेरिका में हर साल 22 से 27 नवंबर के बीच थैंक्सगिविंग वीक मनाया जाता है, लेकिन उड़ानों में कटौती होने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. FAA के अनुसार कंट्रोलर्स को एक माह से ज्यादा समय से बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कटौती धीरे-धीरे बढ़ेगी.
दरअसल ओबामाकेयर पर असहमति के कारण डेमोक्रेट्स फंडिंग बिल के समर्थन में नहीं हैं. बता दें कि ट्रंप हेल्थ केयर प्रोग्राम की सब्सिडी बढ़ाने को तैयार नहीं हैं, इस वजह से यह बिल लटक गया है. जानकारों का कहना है कि शटडाउन अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. लाखों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं या वे घर बैठे हुए हैं.
रिपब्लिकन पार्टी ने सितंबर माह में एक बिल पास किया था. इस बिल को महज एक डेमोक्रेट सांसद का समर्थन मिला. बिल पर 14 बार वोटिंग कराई गयी, लेकिन असफलता ही मिली. सीनेट की बात करें तो उसमें 100 सदस्य हैं. 53 रिपब्लिकन, 45 डेमोक्रेट, और 2 स्वतंत्र सदस्य हैं. ये डेमोक्रेट्स के साथ हैं.
बिल को पास करने के लिए 60 वोट चाहिए, लेकिन वोटिंग का नतीजा 54-44 रहा. ऐसे में बिल पास नहीं पा रहा है. अमेरिका में 1 अक्टूबर से शटडाउन शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है, इससे पूर्व ट्रंप के पहले कार्यकाल में 35 दिनों तक सरकारी कामकाज ठप रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment