Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी साजिश नाकाम कर दी. ऑपरेशन पिंपल के तहत भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ केरन सेक्टर में हुई, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से सटा हुआ इलाका है.
OP PIMPLE, Keran, Kupwara
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 8, 2025
On 07 Nov 2025, based on specific intelligence input from agencies, regarding infiltration attempt, a joint operation was launched in Keran sector of Kupwara. Alert troops spotted suspicious activity and challenged which resulted in terrorists opening… pic.twitter.com/Yu1nLkPQG6
खुफिया एजेंसियों की सूचना पर कार्रवाई
सेना के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने 7 नवंबर को केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना दी थी. इसी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
तलाशी के दौरान सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चेतावनी दी, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोली चलाई, जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए. इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Update : OP PIMPLE, Keran, Kupwara
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 8, 2025
Two terrorists have been neutralised by the security forces in the ongoing operation.
Search of the area in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा कर कहा कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में ऑपरेशन पिंपल के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment