Search

J&K : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन पिंपल में दो आतंकवादी ढेर

Lagatar Desk :  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी साजिश नाकाम कर दी. ऑपरेशन पिंपल के तहत भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ केरन सेक्टर में हुई, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से सटा हुआ इलाका है.

 

 

खुफिया एजेंसियों की सूचना पर कार्रवाई

सेना के अनुसार,  खुफिया एजेंसियों ने 7 नवंबर को केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना दी थी. इसी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

 

तलाशी के दौरान सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चेतावनी दी, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोली चलाई, जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए. इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

 

 

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा कर कहा कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में ऑपरेशन पिंपल के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp