Search

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे

Varanasi : पीएम मोदी ने आज वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के करखियांव में आयोजित जनसभा में  लगभग 2100 करोड़ की 27 परियोजनाएं यूपी वासियों को सौंपी. इसमें से 5 का शिलान्यास और 22 का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज वाराणसी और आसपास का ये पूरा क्षेत्र फिर से पूरे देश और पूरे उत्तर प्रदेश के गांवों, किसानों, पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना है. गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है.   मोदी पूववर्ती सपा और बसपा सरकारों पर बरसे. उन्‍होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है. उनके सिलेबस में है- माफियावाद, परिवारवाद और घर व जमीन पर अवैध कब्जा. इस क्रम में आयोजित  जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय की बात करने, गोबर धन की बात करने को लेकर, कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिये हैं जैसे हम गुनाह कर रहे हैं. कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. पूजनीय है. इसे भी पढ़ें : प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-surrounded-yogi-government-in-ayodhya-land-purchase-scam-said-bjp-is-grabbing-the-land-of-dalits/">प्रियंका

ने अयोध्या जमीन खरीद घोटाला मामले में योगी सरकार को घेरा, कहा, दलितों की जमीन हड़प रहे भाजपाई

भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है

आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है. ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है. इसे भी पढ़ें : अर्थशास्त्रियों">https://lagatar.in/economists-estimate-inflation-will-increase-further-pockets-will-be-difficult-to-handle/">अर्थशास्त्रियों

का अनुमान, अभी और बढ़ेगी महंगाई, जेब संभालना होगा मुश्किल

लाखों किसानों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किये गये हैं

पीएम मोदी ने बताया कि बनास डेयरी से जुड़े लाखों किसानों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. रामनगर के दूध प्लांट को चलाने के लिए बायोगैस आधारित पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी के लाखों लोगों को अपने घर के कानूनी दस्तावेज भी दिये गये हैं.  मोदी ने कहा,  एक जमाना था जब हमारे गांवों में घर-आंगन में मवेशियों के झुंड ही संपन्नता की पहचान थे. किसके दरवाजे पर कितने खूंटे हैं, इसको लेकर स्पर्धा रहती थी.

  पशुधन को बचाने के लिए टीके मुफ्त लगवाये जा रहे  हैं

हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि गायें मेरे चारों ओर रहे और मैं गायों के बीच निवास करूं. ये सेक्टर हमारे यहां रोजगार का भी हमेशा से बहुत बड़ा माध्यम रहा है. लेकिन बहुत लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में मिला नहीं. अब हमारी सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है. कहा कि हमारी सरकार सिर्फ कोरोना वैक्सीन ही मुफ्त नहीं लगा रही, बल्कि पशुधन को बचाने के लिए अनेक टीके मुफ्त लगवा रही है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि 6-7 साल पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन 45 प्रतिशत बढ़ा है. आज भारत दुनिया का लगभग 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है. यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है. इसे भी पढ़ें :  अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

श्वेत क्रांति में नयी ऊर्जा किसानों की स्थिति बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है

उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति में नयी ऊर्जा किसानों की स्थिति बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस विश्वास के कई कारण हैं. बताया कि देश के छोटे किसानों की अतिरिक्त आय का साधन पशुपालन है. भारत के डेयरी प्रोडक्ट के पास विदेशों का बहुत बड़ा बाजार है, जिसमें आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. पशुपालन महिलाओं के आर्थिक उत्थान को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है. हमारा पशुधन बायोगैस, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती का बड़ा आधार है. जो पशु दूध देने योग्य नहीं रह जाते वो भी हर दिन किसानों की आय बढ़ा सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अपने घर की घरौनी जब अपने हाथ में होगी तो दलित, पिछड़े, वंचित को घर पर अवैध कब्जे की चिंता नहीं होगी. पिछली सरकारों के दौरान जो अवैध कब्जा शुरू हुआ था, उस पर भी लगाम लगेगी. घरौनी पर बैंकों से लोन लेना भी आसान होगा. विकास की जब बात आती है, तो काशी अपने आप में एक मॉडल बनता जा रहा है. आज जिन प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है वो भव्य काशी, दिव्य काशी अभियान को और गति देंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp