Search

G7 के मंच से बोले पीएम मोदी, आतंकी समर्थक देशों को इनाम देने की दोहरी नीति नहीं चलेगी

New Delhi :  प्रधानमंत्री मोदी कनाडा की यात्रा पूरी कर क्रोएशिया रवाना हो गये हैं. पीएम  कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे. ह उनकी तीन देशों की यात्रा का तीसरा और अंतिम पड़ाव है.  

 

 

 

 

 

 

खबर है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने  आतंकवाद, व्यापार और विकास जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की.

 

 कनाडा के कनानास्किस में आयोजित जी-7 आउटरीच सत्र में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दोहराते हुए इसे वैश्विक खतरे के खिलाफ करार दिया. एकजुट होकर निर्णायक कार्रवाई की मांग की.


 
प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि यदि कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कार्रवाई में दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए.  

 

प्रधानमंत्री ने तंज कसा कि  एक ओर हम अपनी पसंद के अनुरूप कुछ देशों पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगा देते हैं,  तो दूसरी ओर जो देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. यह दोहरी नीति बंद की जानी चाहिए. 
 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दोहराया,

 

पीएम ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा करने के लिए नेताओं के प्रति आभार जताया. पीएम ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्त वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. 
 
 
शिखर सम्मेलन के अलग पीएम मोदी ने नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें भी कीं. उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज के साथ मुलाकात कर   कई विषयों पर चर्चा की. 


  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp