Search

पीएम मोदी ने समस्तीपुर में कहा, पूरा बिहार कह रहा है...फिर एक बार एनडीए सरकार, नीतीश ने कहा, हमेशा राजग के साथ रहेंगे

Samastipur :  पीएम नरेंद्र मोदी ने आज समस्तीपुर से  बिहार चुनाव का शंखनाद कर दिया, उन्होंने यहां आयोजित जनसभा में कहा,  लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है.  पूरा बिहार कह रहा है...फिर एक बार एनडीए सरकार. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को जीएसटी बचत उत्सव का लाभ मिल रहा है और कल से छठ पूजा का महापर्व शुरू हो रहा है.

 

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा,  मैं बड़ी संख्या में यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने नारा लगाया,  नयी रफ्तार से चलेगा बिहार जब फिर आयेगी एनडीए सरकार. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. 

 

पीएम मोदी ने कहा, हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं. साथ ही उन्होंने राजद और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ये लोग हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे है. 

 

उन्होंने कहा  कि जो लोग चोरी के मामले में जमानत पर हैं, उनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब वे जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. उनका इशारा राहुल की ओर था. पीएम ने कहा कि बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.'.

 


पीएम ने राजग सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. कहा कि भाजपा और राजग सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया है.

 

पीएम ने कहा, राजद और कांग्रेस वाले अभी से छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी देने लगे हैं. राजद और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की चिंता हो रही है. इसलिए आज वे लोग बिहार के नौजवानों के सामने झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. कहा कि  जहां राजद जैसा दल हो वहां कानून व्यवस्था संभल ही नहीं सकती. राजद के शासनकाल में बिहार में रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण  एक उद्योग के रूप में फले-फूले. राजद के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों बर्बाद कर दी.

 

जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर हमलावर होते हुए कहा, बिहार की पिछली सरकार ने बिहार के लोगों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया. जब उन्हें (लालू प्रसाद यादव) सत्ता से हटाना पड़ा, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया. सीएम नीतीश कुमार ने जोर दकर कहा, हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp