Search

बिहार चुनाव : परबत्ता सीट से राजद प्रत्याशी विवादों में घिरे, थाना प्रभारी को धमकाने का आरोप

Patna :  बिहार चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बीच खगड़िया के परबत्ता सीट से राजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक डॉ. संजीव कुमार विवादों में घिर गए हैं. उन पर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष की शिकायत पर विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

 

व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देने का आरोप

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष ने मिथिलेश चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ CCA-3 प्रस्ताव भेजा था, जिससे विधायक नाराज हो गए. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का आरोप है कि इस कार्रवाई से नाराज होकर विधायक ने उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल किया और कर धमकी दी.

 

थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, विधायक ने 7762091144 से थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9534865122 पर कॉल किया. एफआईआर के अनुसार, पहली कॉल में विधायक ने पूछा कि मेरे आदमी मिथिलेश चौधरी के खिलाफ CCA-3 प्रस्ताव क्यों भेजा? इससे आपको परेशानी होगी.

 

थानाध्यक्ष का कहना है कि दूसरी कॉल में विधायक ने और सख्त लहजे में कहा कि आपने अच्छा नहीं किया, इसका अंजाम आपको भुगतना पड़ेगा. इस चुनाव में आपको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

 

शिकायत पर FIR दर्ज, जांच शुरू

अरविंद कुमार ने अपनी FIR में कहा है कि विधायक का व्यवहार एक सरकारी अधिकारी को धमकाने और डराने का प्रयास है. उनका दावा है कि इस घटना से उन्हें मानसिक और शारीरिक नुकसान की आशंका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि डॉ. संजीव कुमार हाल ही में JDU छोड़कर RJD में शामिल हुए हैं और परबत्ता सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp