Lagatar Desk : आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक और हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ है. यहां कुरनूल जिले में 41 यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए. जबकि 21 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.
अबतक 11 शवों की पहचान हो सकी है. बाकी के पहचान की कोशिश की जा रही है. लेकिन शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. बस में सवार यात्रियों में अधिकतर लोग हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच काम करने वाले प्रवासी बताए जा रहे हैं.
कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, "यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है। बाकी की… https://t.co/HWJ5s6JqLI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
मृतकों के पजिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार का मुआवजा
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम ने लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं.
इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
Extremely saddened by the loss of lives due to a mishap in Kurnool district of Andhra Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be…
बाइक से टकराने के बाद विस्फोट और बस में लगी आग
यह भीषण हादसा कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुरु गांव के पास सुबह करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस रास्ते में एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई.
ईंधन का रिसाव होने से विस्फोट हुआ और बस में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस उसकी लपटों में घिर गई. हादसे के वक्त इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिससे सड़क फिसलन भरी थी.
शव की पहचान करना मुश्किल
स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. कई शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तेज गति और बारिश के कारण हादसा
पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और बारिश के कारण उसे सामने से आती बाइक दिखाई नहीं दी.
पुलिस ने बस के सहायक चालक को हिरासत में लिया है. जबकि मुख्य चालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है.
राष्ट्रपति और सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
I am shocked to learn about the devastating bus fire accident near Chinna Tekur village in Kurnool district. My heartfelt condolences go out to the families of those who have lost their loved ones. Government authorities will extend all possible support to the injured and…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 24, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
The loss of lives in a tragic bus fire accident in Kurnool, Andhra Pradesh is deeply unfortunate. I extend my heartfelt condolences to the bereaved family members and pray for the speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 24, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment