Deoghar : छठ महापर्व को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. 27 और 28 अक्टूबर को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
श्रद्धालुओं को यातायात जाम या किसी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने कई रूट भी डायवर्ट कर दिए हैं उपायुक्त नमन प्रेस लकड़ा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने यह जानकारी दी है,
रवि कुमार ने बताया कि आगामी 27 और 28 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा. इन तिथियां में बड़ी संख्या में श्रद्धालु डढ़वा नदी , शिवगंगा घाट नौलखा, नवाडीह, नंदन पहाड़ सहित अन्य छठ घाटों पर पहुंचेंगे.
इसको देखते हुए प्रशासन ने कई नो एंट्री जोन और रूट डायवर्जन निर्धारित किए हैं. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक और 28 अक्टूबर की सुबह 2 बजे से 9 तक शहर में किसी प्रकार की भारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
मंदिर और शिवगंज क्षेत्र भी नो एंट्री जोन में
प्रशासन ने मंदिर और शिवगंगा घाट क्षेत्र को भी नो एंट्री घोषित किया है. इन स्थानों पर वाहनों की आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
नो एंट्री जोन में प्रमुख रूप से
भारती होटल, शिवराम झा चौक, जोड़ा तालाब, सीता होटल, लक्ष्मीपुर चौक, सम्राट होटल, शिक्षा सभा चौक, दोमासी गली, विद्यापति चौक, डोलिया गली, अवंतिका गली और टावर चौक से मंदिर जाने वाली मार्ग शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment