Search

धनबाद :  JLKM नेता व हाइवा मालिक में खूनी संघर्ष, आत्मदाह की कोशिश, पुलिस का लाठीचार्ज

Dhanbad :   झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र स्थित परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार को हाइवा मालिक सह पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना के बाद इलाके में करीब तीन घंटे तक जबरदस्त हंगामा और सड़क जाम की स्थिति बनी रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

 

​आत्मदाह की कोशिश और सड़क जाम

हिंसक झड़प के बाद जेएलकेएम समर्थक डिस्को महतो ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस घटना से लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने भौंरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण करीब तीन घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप रही.

 

​मारपीट की वजह और आरोप

​घायल JLKM नेता कार्तिक महतो ने बताया कि भौंरा क्षेत्र में हाइवा वाहनों से लगातार प्रदूषण और कीचड़ की समस्या बनी रहती है. गुरुवार को सड़क पर पानी का छिड़काव होने के बाद एक हाइवा के गुजरने से कीचड़ उछलकर लोगों पर गिरा.

 

जब उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा तो उसने हाइवा संचालक शिव कुमार यादव को इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद शिव कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया, जिसमें उनका दायां हाथ टूट गया.

 

वहीं पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

 

​पुलिस ने संभाली स्थिति, लाठीचार्ज किया

​घटना की सूचना मिलते ही सिंदरी अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा, जिसमें कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं. पुलिस ने घायल कार्तिक महतो को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (धनबाद मेडिकल कॉलेज) में भर्ती कराया है. जबकि हमले के आरोपी मौके से फरार हो गए. ​

 

पुलिस ने मामला दर्ज  कर जांच शुरू की

घटना के संबंध में ​जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसे रोक लिया गया. मौके पर तनाव को देखते हुए हल्का बल प्रयोग किया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp