Search

पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई

LagatarDesk :  पंजाब दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में चूक मामले की जांच शुरू हो गयी है. केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम पंजाब पहुंच गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच टीम सबसे पहले फिरोजपुर-मोगा हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर पहुंची.  जहां पर पीएम मोदी के काफिले को रोका गया था. इसके बाद जांच की टीम पंजाब पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेगी. ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर चूक किस स्तर पर हुई थी.

कोर्ट का आदेश- रजिस्ट्रार जनरल के पास सुरक्षित रखें जायेंगे सभी रिकॉर्ड

दूसरी तरफ इस मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, इसमें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी रिकॉर्ड पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास सुरक्षित रखें जायेंगे. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. पीएम सुरक्षा चुक मामले में  NIA भी शामिल होगी. इसे भी पढ़े : PMAY(U):">https://lagatar.in/pmayu-construction-of-66441-houses-will-start-bodies-making-list-eligible-beneficiaries-on-instructions-dma/">PMAY(U):

66,441 आवासों का निर्माण होगा शुरू, DMA के निर्देश पर योग्य लाभुकों की सूची बना रहे निकाय

राज्य सरकार नहीं कर सकती है इस मामले की जांच

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने पर सबसे पहले याचिकाकर्ता मनिंदर सिंह ने अपना पक्ष रखा. मनिंदर सिंह ने बोला कि यह मामला लॉ एंड ऑर्डर का नहीं है, बल्कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एक्ट का है. उन्होंने कहा कि पीएम अगर खुद भी चाहें तो अपनी सुरक्षा को नहीं हटा सकते हैं.  इसलिए इस मामले की जांच राज्य सरकार नहीं कर सकती.
इसे भी पढ़े : मशहूर">https://lagatar.in/fir-on-famous-hairstylist-javed-habib-hair-was-cut-by-spitting-on-the-womans-hair/">मशहूर

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर FIR, थूककर काटे थे महिला के बाल

पीएम के दौरे से जुड़े डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखकर होनी चाहिए जांच

याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए पीएम के दौरे से जुड़े डॉक्यूमेंट को NIA की मदद से DM को जब्त करने की छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा सभी सबूतों को सुरक्षित करके ही जांच होनी चाहिए. कोर्ट से गुजारिश की गयी है कि जांच NIA की निगरानी में हो. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-valmiki-tiger-reserve-8-months-cub-died-three-tigers-died-in-four-months/">बिहार

:  वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 8 महीने शावक की मौत, चार महीने में तीन बाघ की गयी जान

प्रदर्शनकारियों संग चाय पी रहे थे पुलिसवाले

केंद्र की तरफ से SG तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब के गृह सचिव खुद जांच और शक के दायरे में हैं तो वो कैसे जांच टीम का हिस्सा हो सकते हैं?  तुषार मेहता ने पंजाब पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे खुद प्रदर्शनकारियों संग चाय पी रहे थे.

किसान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर मोदी के काफिले को रोका था 

बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली करने पंजाब दौरे पर थे.  कुछ कारणों के चलते उन्हें सड़क से यात्रा करनी पड़ी थी.  लेकिन तभी हाईवे पर उनके काफिले को रोकने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन करने उतर आये. प्रदर्शनकारी किसानों के चलते पीएम के काफिले को फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा. जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया गया. जिसके बाद पीएम मोदी को सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाया गया. एयरपोर्ट पहुंचकर मोदी ने कर्मचारियों से कहा था कि अपने सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया हूं. इसे भी पढ़े : NEET-PG">https://lagatar.in/obc-and-ews-will-get-reservation-in-neet-pg-counseling-2021-sc-has-decided/">NEET-PG

Counselling 2021 में OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण,SC ने सुनाया फैसला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp