Search

पीएम मोदी ने पुतिन से कहा- आज का युग युद्ध का नहीं, पुतिन बोले- हम समझते हैं आपकी चिंता

Samarkand: उजबेकिस्तान के समरकंद में SCO समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों नेताओं की बातचीत के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन तय समय से कहीं ज्यादा दोनों नेताओं की बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच गहरी मित्रता दिखी. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है. विकासशील देशों का भी ध्यान रखना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट से पैदा हुई समस्याओं के साथ-साथ फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की कमी जैसे मुद्दों ध्यान देने की जरूरत है. इसे पढ़ें-1932">https://lagatar.in/if-you-want-to-implement-1932-then-challenge-the-decision-of-the-5-judge-bench-of-the-high-court-hemant-saryu/">1932

लागू करना चाहते हैं तो हाईकोर्ट के 5 जजों की बेंच के फैसले को चुनौती दें हेमंत: सरयू

पुतिन ने कहा, हम आपकी चिंता समझते हैं

पुतिन ने मोदी से कहा कि मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति जानता हूं. मैं आपकी चिंता समझता हूं. मैं जानता हूं कि आप इन चिंताओं को समझते हैं. हम चाहते हैं कि ये संकट जितनी जल्दी हो सके खत्म हो. लेकिन यूक्रेन संवाद प्रक्रिया में शामिल ही नहीं होना चाहता है. उनका कहना है कि वे अपने लक्ष्यों को युद्ध के मैदान में हासिल करना चाहते हैं. हम इस बारे में पूरी गतिविधि से आपको अवगत कराते रहेंगे. इसे भी पढ़ें-भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-said-today-highest-unemployment-in-the-country-in-45-years/">भारत

जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले, आज देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp