Surat : प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार शाम गुजरात के सूरत में बिहारवासियों को संबोधित किया. उन्होंने बिहार में राजग की बंपर जीत का हवाला देते हुए कहा, वहां के लोगों ने जातिवादी राजनीति को नकार दिया और एनडीए का साथ दिया.
VIDEO | Gujarat: Addressing a public gathering at Surat Airport, PM Modi (@narendramodi) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
"The country has already rejected this Muslim League-Maoist Congress (MMC) party. Even the people within the party, who have grown up with nationalist ideologies. Those who have worked… pic.twitter.com/jBtSP3XKp8
पीएम ने बिहार के लोगों की सराहना करते हुए कहा, यह NDA के साथ बिहार की भी ऐतिहासिक विजय हुई है. पीएम ने कहा, ऐसे में अगर हम सूरत आये हैं और बिहार के लोगों से मिले बिना चले जायें, तो लगेगा कि यात्रा अधूरी रह गयी है.
पीएम ने कहा, गुजरात में रहने वाले, खासकर सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है और यह मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं आप लोगों के बीच आकर के विजयोत्सव का हिस्सा बनूं.
पीएम ने कहा, सीएम नीतीश कुमार का अपमान करना एक चलन बन गया था. बिहार के वरिष्ठ नेताओं ने उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. देश और बिहार के लोगों ने इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं किया।. ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिससे उनके प्रति नाराजगी पैदा हुई और यह चुनाव परिणामों में दिखाई दिया.
पीएम मोदी ने कहा, देश ने पहले ही इस मुस्लिम लीग-माओवादी कांग्रेस (एमएमसी) पार्टी को खारिज कर दिया है. यहां तक कि पार्टी(कांग्रेस) के भीतर के लोग भी, जो राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बड़े हुए हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं के नेतृत्व में काम किया है, वे आज निराश हैं,
इंदिराजी और राजीवजी के साथ काम कर चुके कांग्रेस के राष्ट्रवादी नेता नामदार की गतिविधियों से दुखी हैं, कहा कि विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं को भी चुनाव में हार के बारे में नहीं बता पा रहा है और इसका दोष ईवीएम, चुनाव आयोग और मतदाता सूची में संशोधन पर मढ़ रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के सूरत पहुंचे. यहां मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर(MAHSR) का कामकाज देखा. इसके बाद नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे और याहामोगी देवमोगरा मंदिर स्थित पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की.
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय पंडोरी माता को अपनी कुलदेवी मानते हैं. पीएम ने डेडियापाडा में चार किमी लंबा रोड शो किया. आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर पीएम का स्वागत किया.
रोड शो की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शिरकत की. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment