Search

सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन

 NewDelhi : विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर)  को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच आज शनिवार को उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट  कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया. त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सावरकर को याद किया है.  जान लें कि वीर सावरकर की कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां आलोचना करती रही हैं. इसे भी पढ़ें : पोप">https://lagatar.in/pope-francis-visits-russian-embassy-in-rome-expresses-concern-over-attack-on-ukraine-says-war-is-a-failure-of-politics-and-humanity/">पोप

फ्रांसिस रोम में रूसी दूतावास गये, यूक्रेन पर हमले के प्रति चिंता जतायी, कहा, युद्ध राजनीति और मानवता की विफलता है

सावरकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस जंग छिड़ गयी है.

जनवरी, 2020  में कांग्रेस सेवादल की किताब में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यह मुद्दा तूल पकड़ गया था. सावरकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस जंग छिड़ गयी है. अक्टूबर, 2021 में राष्ट्रवादी एवं विचारक वीर सावरकर के जीवन पर उदय माहूरकर एवं चिरायु पंडित द्वारा लिखी  पुस्तक वीर सावरकर हु कुड हैव प्रीवेंटेड पार्टिशन  का विमोचन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. इसे भी पढ़ें :  Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

भाजपा जल्द ही सावरकर को देश का राष्ट्रपिता घोषित कर देगी

राजनाथ सिंह ने अंग्रेजों के समक्ष दया याचिका को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम को लेकर कहा था कि सावरकर ने खुद नहीं,  बल्कि गांधी जी के कहने पर दया याचिका लगाई थी. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने भी कहा था कि सावरकर को बदनाम करने की कोशिश होती रही है. राजनाथ सिंह के बयान की निंदा करते हुए  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि भाजपा जल्द ही विनायक दामोदर सावरकर  को देश का राष्ट्रपिता घोषित कर देगी. ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा  था कि ये लोग इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp