त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) February">https://twitter.com/narendramodi/status/1497389581515165698?ref_src=twsrc%5Etfw">February
26, 2022
इसे भी पढ़ें : पोप">https://lagatar.in/pope-francis-visits-russian-embassy-in-rome-expresses-concern-over-attack-on-ukraine-says-war-is-a-failure-of-politics-and-humanity/">पोपभारतीय स्वाधीनता आंदोलन के तेजस्वी नायक, महान क्रांतिकारी, प्रखर चिंतक, माँ भारती के अमर सपूत स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
स्वतंत्रता संग्राम में आपका अविस्मरणीय योगदान युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February">https://twitter.com/myogiadityanath/status/1497340379041083394?ref_src=twsrc%5Etfw">February
25, 2022
फ्रांसिस रोम में रूसी दूतावास गये, यूक्रेन पर हमले के प्रति चिंता जतायी, कहा, युद्ध राजनीति और मानवता की विफलता है
सावरकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस जंग छिड़ गयी है.
जनवरी, 2020 में कांग्रेस सेवादल की किताब में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यह मुद्दा तूल पकड़ गया था. सावरकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस जंग छिड़ गयी है. अक्टूबर, 2021 में राष्ट्रवादी एवं विचारक वीर सावरकर के जीवन पर उदय माहूरकर एवं चिरायु पंडित द्वारा लिखी पुस्तक वीर सावरकर हु कुड हैव प्रीवेंटेड पार्टिशन का विमोचन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukrainedispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

Leave a Comment