Search

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो....

Vijayawada : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को आंध्र प्रदेश के भीमावरम (विजयवाड़ा) में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी अल्लूरी राजू की 125 वें जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंचे. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने विजयवाड़ा में सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण कर स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को याद किया. कहा कि हमारी विविधता की शक्ति, हमारी सांस्कृतिक शक्ति ही एक राष्ट्र के रूप में हमारी एकजुटता का प्रतीक है. इसे भी पढ़ें : एनडीए">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reached-ranchi-grand-welcome-at-the-airport/">एनडीए

की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

आदिवासी कला-कौशल को नयी पहचान मिल रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू ने अंग्रेजों से अपने संघर्ष के दौरान दिखाया कि दम है तो मुझे रोक लो. उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासी भी अपने सामने खड़ी चुनौतियों से, कठिनाइयों से इसी साहस और सामर्थ्य के साथ हर चुनौती को कह रहे हैं दम है तो हमें रोक लो. कहा कि स्किल इंडिया मिशन के जरिए आज आदिवासी कला-कौशल को नयी पहचान मिल रही है. वोकल फार लोकल आदिवासी कला कौशल को आय का साधन बना रहा है. पीएम ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार, देश में आदिवासी गौरव और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी संग्रहालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के लंबसिंगी में अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय भी बनाया जा रहा है.   इसे भी पढ़ें :  केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-agneepath-scheme-at-the-door-of-the-supreme-court-scs-direction-list-the-matter-hearing-next-week/">केंद्र

सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर, SC का निर्देश, मामला सूचीबद्ध करें, अगले सप्ताह सुनवाई

हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए किया काम

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत उन सेनानियों के सपनों का भारत होना चाहिए जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये. पिछले 8 वर्षों में हमने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है. पीएम ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू के सिद्धांतों पर चलते हुए ही हमने आदिवासियों के कल्याण के के लिए काम किया है. इस क्रम में पीएम ने आंध्र की आदिवासी परंपरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं इस धरती की महान आदिवासी परंपरा को, इस परंपरा से जन्में सभी महान क्रांतिकारियों और बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-cm-eknath-shinde-passed-the-test-got-majority-got-164-votes/">महाराष्ट्र

विधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट

अल्लुरी सीताराम राजू के बलिदान को भूला नहीं जा सकता

पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ओर देश आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो साथ ही अल्लुरी सीताराम राजू जी की 125वीं जयंती का अवसर भी है. संयोग से इसी समय देश की आजादी के लिए हुए रम्पा क्रांति के 100 साल भी पूरे हो रहे हैं. हमें इस बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp