की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
आदिवासी कला-कौशल को नयी पहचान मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू ने अंग्रेजों से अपने संघर्ष के दौरान दिखाया कि दम है तो मुझे रोक लो. उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासी भी अपने सामने खड़ी चुनौतियों से, कठिनाइयों से इसी साहस और सामर्थ्य के साथ हर चुनौती को कह रहे हैं दम है तो हमें रोक लो. कहा कि स्किल इंडिया मिशन के जरिए आज आदिवासी कला-कौशल को नयी पहचान मिल रही है. वोकल फार लोकल आदिवासी कला कौशल को आय का साधन बना रहा है. पीएम ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार, देश में आदिवासी गौरव और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी संग्रहालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के लंबसिंगी में अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय भी बनाया जा रहा है.The Prime Minister landed at Vijayawada, where he was welcomed by Governor Shri Biswabhusan Harichandan and CM Shri @ysjagan.">https://twitter.com/ysjagan?ref_src=twsrc%5Etfw">@ysjagan.
">https://t.co/P4ZrU7sbCn">pic.twitter.com/P4ZrU7sbCn
pic.twitter.com/P4ZrU7sbCn
— PMO India (@PMOIndia) July">https://twitter.com/PMOIndia/status/1543820921240031235?ref_src=twsrc%5Etfw">July
4, 2022
इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-agneepath-scheme-at-the-door-of-the-supreme-court-scs-direction-list-the-matter-hearing-next-week/">केंद्रAs country celebrates Amrit Mahotsav of 75 years of independence, we alongside celebrate 125th anniversary of Alluri Sitarama Raju. At the same time 100 years of `Rampa Kranti` for country`s independence are also completed. I bow down my head & give a tribute to him: PM Modi pic.twitter.com/xLKvrBIDP1
">https://t.co/xLKvrBIDP1">pic.twitter.com/xLKvrBIDP1
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1543843944035139584?ref_src=twsrc%5Etfw">July
4, 2022
सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर, SC का निर्देश, मामला सूचीबद्ध करें, अगले सप्ताह सुनवाई
हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए किया काम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत उन सेनानियों के सपनों का भारत होना चाहिए जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये. पिछले 8 वर्षों में हमने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है. पीएम ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू के सिद्धांतों पर चलते हुए ही हमने आदिवासियों के कल्याण के के लिए काम किया है. इस क्रम में पीएम ने आंध्र की आदिवासी परंपरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं इस धरती की महान आदिवासी परंपरा को, इस परंपरा से जन्में सभी महान क्रांतिकारियों और बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-cm-eknath-shinde-passed-the-test-got-majority-got-164-votes/">महाराष्ट्रविधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट

Leave a Comment