Search

आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे सवालों के जवाब

New Delhi : आज संसद में पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब देंगे. आज शाम को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उठाए गए सवालों का जवाब देंगे. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते संसद के बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है. सुबह 10 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होती है. वहीं शाम को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान 12 घंटे से अधिक समय तक संसद चली है. इसे भी  पढ़ें - यूरोप">https://lagatar.in/europe-raises-meta-trouble-facebook-and-instagram-may-be-closed/">यूरोप

ने बढ़ाई मेटा की परेशानी, Facebook और Instagram हो सकते हैं बंद !

विशेषकर राहुल गांधी के सवालों का देंगे जवाब 

बता दें कि संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया था. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की पूंजीपति समर्थक नीति की वजह से आज अमीर और गरीब दो तरह के भारत नजर आते हैं. इसके साथ कांग्रेस नेता ने बढ़ती महगांई, बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है. जिसका जवाब आज पीएम मोदी देंगे. इसे भी  पढ़ें - रोज">https://lagatar.in/valentines-week-begins-with-rose-dayif-someone-gives-you-a-rose-then-the-feeling-of-the-person-in-front-is-recognized-by-the-color/">रोज

डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू, आपको भी मिले गुलाब तो कलर से पहचाने सामने वाली की फीलिंग

राष्ट्रपति ने कोविड-19 संकट के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिनावाया था

बता दें कि  31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई है. मालूम हो कि बजट सत्र दो भागों में चलेगा. पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. जहां राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कोविड-19 संकट के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया था. उन्होंने विशेष रूप से महामारी से लड़ने, किसानों और महिलाओं की सहायता के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया था.  उन्होंने 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक आधुनिक भारत के निर्माण के लिए और अधिक मेहनत करने की अपील की थी. इसे भी  पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-firing-in-hatia-over-land-dispute-unknown-criminals-fired-14-rounds/">रांची

: हटिया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, अज्ञात अपराधियों ने 14 राउंड की फायरिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp