Dehradun : हरिद्वार के 13 अखाड़ों और बड़े मठ मंदिरों के साधु संत प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने कल रविवार, 9 नवंबर को देहरादून जायेंगे. खबर है कि पीएम मोदी कल रजत जयंती समारोह में शामिल होने देहरादून आ रहे हैं, वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के अनुसार भाजपा के लगभग 40,000 कार्यकर्ता हरिद्वार से देहरादून पहुंचेंगे. उनके आने जाने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की बसें मौजूद रहेंगी.
रजत जयंती समारोह को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार के 13 अखाड़ों और बड़े मठ मंदिरों के साधु संत कार्यक्रम में शामिल होंगे, वे प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद देंगे. साधु संतों के लिए कार्यक्रम में अलग से बैठने की व्यवस्था कर ली गयी है
विकास तिवारी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में 40,000 भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. उनके लिए बसों की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिना पास के किसी को भी इंट्री नहीं मिलेगी. कार्यकर्ताओं को विशेष क्यूआर कोड मुहैया कराया गया है, यह क्यूआर कोड ही उनके लिए पास होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment