Search

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय की गई थी मेरी मौत की कामना

Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में थे. पीएम इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पीएम ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय हमारी मृत्यु की कामना भी की गई थी. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-complaint-of-running-illegal-brick-kiln-and-threatening-the-environment-by-cutting-soil-orders-for-investigation/">आदित्यपुर:

अवैध ईंट भट्ठा चलाने व मिट्टी काटकर पर्यावरण को खतरा पहुंचाने की शिकायत, जांच के आदेश

ना काशी मुझे छोड़ेगी और ना लोग- पीएम

पीएम ने नाम लिए बगैर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग इतना नीचे तक गिर गए थे कि मेरी मृत्यु की कामना करने लगे. इसमें मुझे बहुत आनंद आया. पीएम ने काशी के लोगों से भावनात्मक लगाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि मेरी मृत्यु तक न काशी मुझे छोड़ेगी न काशी के लोग. अगर भक्तों की सेवा करते चला जाऊं तो उससे बढ़िया क्या होगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-hockey-jharkhand-trial-for-the-formation-of-senior-and-junior-mens-hockey-team-concluded-145-players-took-part/">रांची

: सीनियर एवं जूनियर पुरुष हॉकी टीम के गठन के लिए हॉकी झारखंड का ट्रायल सम्पन्न,145 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp