Search

पीएम मोदी की चाची नर्मदा बेन का भी कोरोना से निधन

Lagatar Desk : पीएम नरेंद्र मोदी की चाची का भी कोरोना से निधन हो गया. उनकी चाची का नाम नर्मदा बेन था और वे 80 साल की थीं. कोरोना से पीड़ित होने के बाद वे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती थीं. वे अहमदाबाद के न्यू रानी इलाके में रहती थीं.

प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण से तबीयत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था." प्रह्लाद मोदी ने कहा, "उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली.`` उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी.

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का भी निधन

कोरोना ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस की नेता करुणा शुक्ला की भी जान ले ली. सोमवार देर रात रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उनका निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा, ‘मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं. निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया. राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे. उनका सतत् आशीर्वाद मुझे मिलता रहा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति प्रदान करें.’

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp