Search

पीएम मोदी की आसनसोल में रैली, कहा अहंकारी दीदी को हर कोई अपने आगे छोटा दिखता है

Kolkata : पश्चिम  बंगाल के आसनसोल में आयोजित भाजपा की जनसभा में आज पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला किया. पीँएम ने कूचबिहार ऑडियो टेप, मुख्यमंत्रियों की बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर  ममता बनर्जी को घेरा.  मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गयी हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है. कहा कि केंद्र सरकार ने कई बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं.

आपके एक वोट से यहां से माफिया राज खत्म होगा

 पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना पर पिछली दो बैठकों में कई मुख्यमंत्री आये, लेकिन दीदी नहीं आयी.  कहा कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी  दीदी नहीं आयी.  मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आयी.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपका एक वोट टीएमसी का ही पत्ता साफ नहीं करेगा बल्कि यहां से माफिया राज भी खत्म होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप से एक शिकायत है. लोकसभा चुनाव के दौरान मैं यहां दो बार आया. जब मैं पहली बार आया था तब तो इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन इस बार आप लोग हर बार से ज्यादा संख्या में आये हैं.

ऑडियो टेप के मसले पर ममता को घेरा

पीएम मोदी ने ऑडियो टेप के मामले को लेकर ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा. 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है. 

इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गये लोगों के शवों के साथ रैली करो. दीदी, ओ दीदी, आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए. इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं. इस बार बंगाल के लोगों ने ही आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

चार दौर के मतदान में टीएमसी खंड-खंड हो गयी

मोदी ने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था वापस लायेंगे. हम यहां औद्योगीकरण करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन भी आपकी सुविधा के लिए काम करेंगे. विकास के नाम पर बंगाल में केवल लूट हो रही है. ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं का विरोध कर रही हैं. हम बंगाल में वो सभी स्कीम लागू करेंगे जिन्हें ममता बनर्जी की सरकार ने रोक रखा है.

  पीएम मोदी ने कहा कि चार दौर के मतदान में टीएमसी खंड-खंड हो गयी है. बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइयों का पत्ता साफ.  कहा कि पांचवें चरण के मतदान में भी कमल फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है.

आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं

बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया. जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं. मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है.

केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाये, तो दीदी विरोध में उतर आयी. पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किये, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा. बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp