NewDelhi : रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिना नाम लिये नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरियों की नियुक्तियों में ‘भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार’ को बढ़ावा देने के लिए ‘परिवारवादी’ राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. उनका इशारा सीधे तौर पर पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर था. उन्होंने कहा कि देश में परिवारवादी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार करने वाली और देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं. इन पार्टियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने ‘रेट कार्ड’ से युवाओं को ‘लूटा’ है. कहा कि रिवारवादी दलों ने भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देकर युवाओं के सपनों को ‘चूर-चूर’ किया. (पढ़ें, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, चीन-पाकिस्तान में भी हिली धरती)
एक तरफ परिवारवादी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार करने वाली और देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं, उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे… pic.twitter.com/QLVyQNHtYO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
सरकारी नौकरी की बात आने पर परिवारवादी’ राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार किया
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘परिवारवादी’ राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया और जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो वे भ्रष्टाचार ही करते थे. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा रि रेलवे के एक मंत्री ने जॉब के बदले जमीन लिखवा ली. जिसका केस आज भी सीबीआई में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : जैक डोर्सी के दावे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा-मदर ऑफ डेमोक्रेसी में मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी हुई
युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रही भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को ‘परिवारवादी’ राजनीतिक दलों से तुलना की. उन्होंने कहा कि एक तरफ परिवारवादी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार करने वाली और देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं. उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’. जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं. रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं. जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं. आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : कोयला, बालू व पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ झारखंड में 9987 जगहों पर छापेमारी, 7720 व्यक्ति गिरफ्तार व 12494 वाहन जब्त