Search

अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच आज तीनों सेना प्रमुख से मिलेंगे पीएम, अब राकेश टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद

NewDelhi : अग्निपथ योजना को लेकर देश में जारी बवाल के बीच खबर आयी है कि आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेना प्रमुख से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों से पीएम मोदी अलग-अलग मिलेंगे. बता दें कि रविवार को ही सेना के द्वारा बयान जारी करते हुए यह साफ कर दिया गया है कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं ली जायेगी. अग्निपथ के विरोध में हो रहे बवाल के बीच कल 20 जून को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एक जुलाई से भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. सेना ने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी उम्मीदवार के नाम किसी भी थाने में FIR हुआ तो वो अग्निवीर नहीं बन पायेंगे. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-21-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 June।।योग दिवस आज।।मांडर में BJP पर बरसे हेमंत।।झारखंडः4 विवि में नए वीसी।।पीएम मोदी की नसीहत।।राहुल से फिर ED के सवाल।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

24 जून को देश भर के जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना का विरोध  

एक खबर और कि सोमवार को छात्रों के भारत बंद के बाद अब 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के करनाल में कहा कि उनकी यूनियन अग्निपथ योजना का विरोध करेगी. टिकैत ने कहा कि एसकेएम 24 जून को देश भर के जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना का विरोध करेगा. इसे भी पढ़ें :  रा​ष्ट्रपति">https://lagatar.in/congress-delegation-met-the-president-raised-the-issue-of-agneepath-scheme-and-police-misbehavior/">रा​ष्ट्रपति

से मिला कांग्रेस शिष्टमंडल, अग्निपथ स्कीम व पुलिस दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया

सोमवार को छात्रों ने देशव्यापी बंद बुलाया था

जान लें कि सोमवार को छात्रों ने देशव्यापी बंद बुलाया था. विपक्ष का इसे समर्थन हासिल था. विरोध का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहा. दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव सहित एनसीआर की कई सड़कों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. उधर जंतर मंतर पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, सुबोध कांत सहाय सहित अन्य नेताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी. जिस ट्रेन को रोका गया वह श्रीगंगानगर (राजस्थान) जा रही थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखी गयी थी.

भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखी गयी थी. भारत बंद को देखते हुए झारखंड में सोमवार को सारे स्कूल बंद रहे. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूला जायेगा. रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया था, जिला प्रशासन के अनुसार 12,97,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp