Counselling 2021 में OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण,SC ने सुनाया फैसला
2,18,660 स्वीकृत आवास में से अबतक सिर्फ 82,104 ही हुए हैं कंप्लीट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2022 तक सभी शहरी गरीबों को पक्का मकान देने की योजना है. राज्य के लिए 2.47 लाख शहरी बेघर पक्का मकान पाने की अहर्ता रखते हैं. केंद्र की ओर से 2,18,670 आवास सेंक्शन किये गये हैं. इनमें से अबतक 82,104 आवास कंप्लीट हो चुके हैं. जबकि 70,124 आवास के निर्माण का काम चल रहा है. 66,441 आवास के निर्माण का काम इस साल शुरू होगा.21,100 BLC आवास का निर्माण अबतक नहीं हुआ शुरू
झारखंड में PMAY(U) के तीन कंपोनेंट के तहत आवास निर्माण हो रहा है. इसमें बेनिफिशरी-लेड कंस्ट्रक्शन (बीएलसी), अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (एएचपी) और आईएसएसआर शामिल हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा बीएलसी कंपोनेंट के मकान निर्माण की स्वीकृति दी गई है. अबतक 1,57,098 लाख आवास स्वीकृत किये गये हैं. इनमें से 81,408 कंप्लीट हो चुके हैं. 54,590 आवास के निर्माण का काम चालू है, जबकि 21,100 स्वीकृत मकान के निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है.45,755 AHP आवास में सिर्फ 696 ही कंप्लीट
अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (एएचपी) के तहत 45,755 आवास स्वीकृत किये गये हैं. इनमें से सिर्फ 696 आवास ही कंप्लीट हुए हैं. 15,535 आवास के निर्माण का काम चल रहा है. जबकि 29,524 मकानों के निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है.ISSR के तहत 15,817 आवास स्वीकृत, एक का भी निर्माण नहीं हुआ शुरू
ISSR कंपोनेंट के तहत झारखंड में 15,817 आवास स्वीकृत हुए हैं. इनसे एक भी मकान अबतक कंप्लीट नहीं हुआ है और न ही किसी आवास का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. सभी 15,817 मकानों के निर्माण का काम इसी साल शुरू होगा. इसे भी पढ़ें –बिहार">https://lagatar.in/bihar-valmiki-tiger-reserve-8-months-cub-died-three-tigers-died-in-four-months/">बिहार: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 8 महीने शावक की मौत, चार महीने में तीन बाघ की गयी जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment