Search

झरिया में अवैध लॉटरी के धंधे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,  6 गिरफ्तार

Dhanbad : पुलिस ने झरिया में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. धनबाद के एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने धंधे में लिप्ता छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर झरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर इन आरोपियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल वर्मा, निरंजन सिंह, बिरजू साव, सूरज रजक, तपेश सेन व सुनील वर्मा शामिल हैं. इनके पास से बड़ी संख्या में लॉटरी टिकट व 24,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

यह  जानकारी शनिवार को सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने झरिया में प्रेसवार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस लॉटरी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. इस अवैध कारोबार में जो भी अन्य लोग संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड में लॉटरी की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. बावजूद इसके झरिया क्षेत्र में अनिल वर्मा, निक्की वर्मा, तनवीर, समीर, रंजन का सिंडिकेट लॉटरी का अवैध कारोबार खुलेआम संचालित कर रहा था.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp