Ranchi : धुर्वा के मौसीबाड़ी से लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका की तलाश में पोस्टर अभियान शुरू किया गया है. मंगलवार को रांची पुलिस और गंतव्य केयर फाउंडेशन नाम के एनजीओ ने अंश और अंशिका के घर से इस अभियान की शुरुआत की.
पोस्टर में लिखा है कि अंश और अंशिका की तस्वीर के साथ सारी जानकारियां दी गई हैं. पोस्टर में अनुरोध किया गया है कि बच्चों के बारे में कुछ भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें. रांची पुलिस ने दोनों बच्चों के बारे में सूचना देने वाले को चार लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय
अंश-अंंशिका की खोजबीन और सकुशल बरामदगी के प्रयास को व्यापक बनाने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण पहल भी की गई. एसएसपी के नेतृत्व में ग्रामीण एसपी और यातायात एसपी ने नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा संचालित बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया.
इस बैठक में एवीए फाउंडेशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर ब्रजेश मिश्रा, चाईल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट राहुल मेहता, छोटानागपुर सांस्कृतिक संगठन की सच्ची कुमारी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे.
रांची पुलिस ने इन संगठनों के साथ पैन इंडिया स्तर पर कुल 20 राज्यों के 439 जिलों में कार्यरत एनजीओ कार्यकर्ताओं और चाईल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट के सहयोग से गुम हुए अंश और अंशिका की खोजबीन के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की.
रांची पुलिस ने सभी संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में एनजीओ कार्यकर्ताओं की मदद से इन बच्चों की जल्द बरामदगी में सहायता करने की पुरजोर अपील की है.
बच्चे के घर पर लोगों का आना जाना जारी
बच्चे के घर पर लोगों का आना जाना जारी है. नेता समेत कई लोग बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment