Search

20 माह बाद झारखंड में फिर बंटेगी दाल, 68 लाख से अधिक PDS परिवारों को मिलेगा लाभ

Ranchi: झारखंड के 68 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों के लिए राहत भरी खबर है. करीब 20 माह के अंतराल के बाद फरवरी माह से पीडीएस लाभुकों को फिर से चना दाल मिलने की संभावना है. यह वितरण मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत किया जाएगा. विभाग की ओर से अंतिम बार मई 2024 में लाभुकों को दाल उपलब्ध कराई गई थी.


राज्यभर में कुल 68,21,143 राशन कार्डधारी परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे. इनमें 60.06 लाख परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत आते हैं, जबकि 8.15 लाख परिवार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के लाभुक हैं.


दाल की आपूर्ति के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. टेंडर में चयनित कंपनी को दाल आपूर्ति का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. राज्यभर के 25 हजार से अधिक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के माध्यम से लाभुकों तक दाल पहुंचाई जाएगी. योजना के प्रभावी संचालन के लिए राज्य सरकार ने लगभग 300 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी किया है.


विभागीय जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश की वी के प्राइवेट लिमिटेड को दाल आपूर्ति का आदेश मिला है. पहले यह जिम्मेदारी नाफेड के पास थी, लेकिन नाफेड द्वारा दाल आपूर्ति से इनकार किए जाने के बाद सरकार ने ओपन टेंडर के माध्यम से निजी कंपनी का चयन किया. कंपनी को निविदा शर्तों के अनुसार एक-एक किलो के पैकेट में दाल की आपूर्ति प्रखंड स्तर के गोदामों तक करनी होगी, जहां से आगे पीडीएस दुकानों को दाल भेजी जाएगी.


जिलावार आंकड़ों की बात करें तो रांची जिले के 59.52 लाख परिवारों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. वहीं धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू और बोकारो जिलों में भी बड़ी संख्या में लाभुक इस योजना से आच्छादित होंगे. लोहरदगा जिला में लाभुकों की संख्या सबसे कम 11.01 लाख बताई गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp