Search

रांची डबल मर्डर मामला: दो अपराधी गिरफ्तार, सेना से चोरी किए गए एके 47 से दिया गया घटना को अंजाम

Ranchi: जिले के नगड़ी इलाके में मंगलवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को सफलता मिली है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. जिनमें मनोहर टोपनो और सुनील कच्छप शामिल है. इनके पास से हत्या की घटना में प्रयुक्त एके 47 रायफल बरामद किया गया. गुरुवार को रांची एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया.

सेना के जवान ने दिया घटना को अंजाम

घटना को अंजाम एक महीने की छुट्टी पर आए सेना के जवान मनोरंजन टोपनो ने अंजाम दिया था. मनोरंजन भारतीय सेना में है और उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में है. वह अपने यूनिट से चोरी से एके 47 राइफल लेकर आया था और मंगलवार को उसी राइफल से मनोरंजन टोपनो ने मनोज और बुधराम की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक बुधराम मुंडा के भाई मनोरंजन जो सेना के जवान है. उससे जमीन बेचने के एवज में रुपये लिए थे,लेकिन मृतक बुधराम मुंडा जमीन बेचने में अड़चन डाल रहे थे. विवाद कई महीनों से चल रहा था.इसी बीच एक साजिश के तहत मनोरंजन बुधराम मुंडा को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और बीते मंगलवार की रात मौका देखकर जवान और उसके साथियों ने बुधराम मुंडा को गोली मार दी. साथ में बुधराम के रिश्ते में लगने वाले भतीजे मनोज कच्छप ने गोली मारते जवान और उसके साथियों को पहचान लिया इसलिए अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर भाग निकला. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध

प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp