alt="" width="300" height="159" />
alt="" width="300" height="152" />
alt="" width="300" height="159" />
alt="" width="300" height="156" /> इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/people-of-jharkhand-are-getting-better-medical-facilities-in-hospitals-or-health-centers-near-their-homes-chief-minister/">झारखंड
के लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में मिल रही बेहतर चिकित्सीय सुविधा : मुख्यमंत्री
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि निवेश कुमार, शुभम पोद्दार ध्रुव सिंह और अमीर चंद नाम के व्यक्तियों द्वारा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार,गोली, सिम कार्ड और अन्य जरूरत के सामान सप्लाई किया जाता है. इसमें लेवी से वसूले गए रुपये का उपयोग पीएलएफआई संगठन चलाने के लिए किया जाता है. मिली सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए काम करने वाले कुल 8 लोगों को दबोच लिया है.alt="" width="693" height="363" />
alt="" width="663" height="497" />
alt="" width="1280" height="962" />
alt="" width="960" height="1280" />
निवेश कुमार का इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर से कनेक्शन !
गिरफ्तार निवेश कुमार के मोबाइल से कई विदेशी हथियार का फोटो मिला है. जिससे प्रबल संभावना है कि इन अपराधकर्मियों का कनेक्शन इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर गैंग से है. साथ ही यह भी संभावना है कि विभिन्न उग्रवादी संगठनों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति भी इन्हीं लोगों ने कराई हो. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि झारखंड पुलिस की इस कार्रवाई से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र को गहरा झटका लगा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/uttar-pradesh-arrest-warrant-issued-for-swami-prasad-maurya-who-left-yogi-cabinet-court-order-in-the-case-of-inciting-religious-sentiments/">जमशेदपुर:स्वामी विवेकानन्द ने विश्व को भारत की युवा शक्ति, आध्यात्म के दर्शन से परिचित कराया-दिनेशानंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment