Ranchi : रिम्स में सुरक्षा के लिए जी-जान जुटे पुलिसकर्मियों को बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल रही है. जबकि पुलिसकर्मी से यहां आपराधिक गतिविधियों को रोकने, अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों की खोजबीन, सुरक्षा व्यवस्था में दिन-रात यहां जुटे रहते हैं. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन पुलिस वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. बरियातू थाना अंतर्गत रिम्स इमरजेंसी के पास बने पुलिस शिविर में पुलिसकर्मियों को कुर्सी तक मयस्सर नहीं हो पा रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Rims-polce10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
लिखित देने के बावजूद नहीं हुई कुर्सियों की मरम्मत
पुलिस शिविर में तैनात जवानों ने कहा कि कुर्सी की जर्जर स्थिति से वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. इसके बावजूद न तो कुर्सियां बदली गयीं और ना ही ठीक किया गया. गौरतलब है कि रिम्स परिसर स्थित पुलिस शिविर बरियातू थाना के अंतर्गत आता है. पुलिस शिविर में 15 जवानों की ड्यूटी रहती है. लेकिन उनके बैठने के लिए ठीक ढंग से व्यवस्था तक नहीं है. इसे भी पढ़ें-
दुर्गा">https://lagatar.in/strictness-remain-durga-puja-pandals-action-will-be-taken-violation-of-guidelines-ravana-combustion-banned/">दुर्गा
पूजा पंडालों में रहेगी सख्ती, गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, रावण दहन पर भी प्रतिबंध रिम्स में बड़ी घटना होने पर या पूछताछ के लिए आते हैं वरीय अधिकारी
रिम्स में कई बार अनुसंधान के लिए पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी आते हैं. इस दौरान वे पुलिस शिविर में ही बैठते हैं. लेकिन वरीय अधिकारियों ने भी कुर्सी को बदलवाना या उसकी मरम्मत करवाना मुनासिब नहीं समझा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment