Search

पुलिस ने नहीं किया था लाठीचार्ज, भागने के दौरान कुएं में गिरने से हुई थी मौत

Ranchi : सोमवार की रात पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित बगीचा टोली में कुएं में गिरने से सनी तिर्की नामक युवक की मौत हो गई थी.इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि बगीचा टोली में कुछ असामाजिक तत्व हथियार के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे. 10 से 12 की संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे. भागने के क्रम में कुएं में गिरकर सनी तिर्की की मौत हो गई. पढ़ें - शाम">https://lagatar.in/rain-may-occur-in-many-districts-including-ranchi-by-evening-meteorological-department-expressed-the-possibility-of-thunderstorm/">शाम

तक रांची समेत कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात की जतायी संभावना
इसे भी पढ़ें - काली">https://lagatar.in/kali-controversy-fir-against-leena-manimekalai-in-delhi-and-up-alleging-hurting-religious-sentiments/">काली

विवाद : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में FIR, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप

नहीं हुई थी लाठीचार्ज

पुलिस की ओर से किसी भी तरह का कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया था. लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर खुद भागने लगे इसी दौरान सनी तिर्की कुएं में गिर गया. सनी तिर्की के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि किसी की कोई गलती नहीं है.
इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/case-of-sexual-harassment-registered-against-khunti-sdm-taken-into-custody/">खूंटी

SDM सैय्यद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज, लिए गए हिरासत में

सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ हुई भी हाथापाई

पुलिस को सूचना मिली कि इटकी रोड़ को जाम कर दिया गया है तो पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला दिया था. किसी वाहन को आने जाने नहीं दिया जा रहा था.पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गए और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हाथापाई हो गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उनका गुस्से को शांत कराया. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर से जाम हटाया जा सका.
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-principal-of-the-upgraded-middle-school-urdu-hasanabad-and-the-chairman-of-the-management-committee-accuse-each-other-beo-found-disturbances-in-the-investigation/">कोडरमा

: उत्क्रमित मिडिल स्कूल उर्दू हसनाबाद की प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ने एक- दूसरे पर लगाया आरोप, बीईओ ने जांच में पायी गड़बड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp