Search

लेवी वसूलने आये टीपीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Ranchi: लेवी वसूलने आए टीपीसी उग्रवादियों के साथ रांची पुलिस की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ की घटना रातू थाना क्षेत्र के रातू पार्क के पास हुई. मंगलवार की शाम की टीपीसी उग्रवादी और रांची पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो उग्रवादियों को पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sanjay-industries-balliapur-co-ram-pravesh-4-days-and-the-feat-of-co-10-lakh-required/">धनबाद

: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए

लेवी वसूलने आए थे टीपीसी उग्रवादी

जानकारी के मुताबिक, टीपीसी उग्रवादी रातू इलाके में किसी से लेवी वसूलने के लिए आ रहे थे. इसकी सूचना एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली थी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने उग्रवादियों का खलारी से पीछा करना शुरू किया. जैसे ही उग्रवादी रातू पार्क के पास पहुंचे, पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दो उग्रवादी पकड़े गए.

सीसीएल के मैनेजर मांगी थी लेवी

जानकारी के मुताबिक, टीपीसी उग्रवादियों द्वारा सीसीएल के मैनेजर से लेवी की मांग की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने योजना के तहत टीपीसी उग्रवादी को लेवी लेने के लिए बुलाया. जैसे ही उग्रवादी लेवी लेने पहुंचे, पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर दो उग्रवादियों को पकड़ा. जिनके पास से हथियार बरामद किया गया है. इस मामला पुलिस जल्द खुलासा करेगी. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-feb-jharkhand-panchayat-elections-in-may-lalus-ecg-hc-seeks-reply-on-morhabadi/">शाम

की न्यूज डायरी।।22 FEB।। मई में झारखंड पंचायत चुनाव।लालू का हुआ ECG। मोरहाबादी पर HC ने मांगा जवाब। लालू को आप विधायक बोलीं चोर। सोनू सूद पर FIR।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp