Search

झरिया PHC से 40 लाख के उपकरण चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Dhanbad : झरिया के उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से करीब 40 लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण व अन्य सामान की चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को झरिया थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चोरी की यह घटना 12 सितंबर को दर्ज की गई थी. इस मामले में झरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर चोरी गए अधिकतर उपकरण व चोरी गई सामग्री बरामद कर ली है.


 चोरी गए उपकरणों को दो अलग-अलग ठिकानों से बरामद किया गया. बरामद सामान में सीबीसी मशीन, टू-नेट मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप, बायोमेट्रिक्स मशीन, बीपी मशीन, वजन मशीन, हिमोग्लोबिन जांच मशीन, एलजी कंपनी का फ्रिज, स्टेथोस्कोप, मेडिकल ट्रे, किडनी ट्रे, स्टील के बर्तन, टिफिन, लिफ्टर आदि शामिल हैं. चोरों ने मरीजों के लिए रखी गई बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री की भी चोरी कर ली थी, जिसमें चना, मसूर, अरहर दाल, राजमा, मूंगफली, गुड़ और सोयाबीन शामिल हैं.


 गिरफ्तार आरोपियों का नाम मो. सोनू उर्फ मुर्तजा व मो. शमशाद उर्फ भोन्टा (दोनों शमशेरनगर निवासी) है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस चोरी कांड में लिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने पूरे गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश कर लेने का दावा किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp