Search

गिरिडीहः निमियाघाट में होटल से 1040 गैलन कच्चा स्प्रिट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

Giridih : गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के पास एक होटल से उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने छापेमारी कर करीब 1040 गैलन (20,000 लीटर) कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. छापेमारी में पटना मद्य निषेध इकाई, रांची एटीएस व निमियाघाट पुलिस की टीम शामिल थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक स्कॉर्पियो JH 10AV/2105 व एक कार JH10AP/3398 को पुलिस ने जब्त किया है. इस गोरख धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.


यह छापेमारी रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली. एटीएस की टीम ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर स्प्रिट के गैलनों के साथ निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि जुलाई महीने में नालंदा के बिना थाना में कच्चे स्प्रिट लदे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा था. इसके चालक की निशानदेही पर बिहार की मद्य निषेध इकाई व रांची एटीएस की टीम ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से उक्त होटल में छापेमारी की, जिसमें होटल मालिक बबलू महतो, होटल का मैनेजर मनोज महतो,बरही निवासी सुनील कुमार,नवादा के मिथुन पासवान तथा नालंदा के योगेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार, उमर खान, दयाल महतो व पुलिस जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp