Ranchi : जिले के शहरी और ग्रामीण रजिस्ट्री ऑफिसों के साथ-साथ विभिन्न अंचलों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों का सालों से ट्रांसफर नहीं हुआ है. पांच साल से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बावजूद ये ऑपरेटर एक ही जगह जमे हुए हैं. कंप्यूटर ऑपरेटरों के ट्रांसफर नहीं होने से आम लोग पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
कर्मी करने लगते हैं मनमानी
लोगों का कहना है कि जब कोई कर्मचारी वर्षों तक एक ही कार्यालय में तैनात रहता है, तो बिचौलियों के साथ उसकी सांठगांठ बढ़ने लगती है. कामकाज में गुटबाजी और पक्षपात की संभावना बढ़ जाती है. फाइल एंट्री और वेरिफिकेशन में देरी होने लगती है. कर्मचारी काम के एवज में रिश्वत की भी मांग करते हैं. इन सबका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है. उन्हें रजिस्ट्री और जमीन से जुड़े छोटे-छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
नियमित तबादला होने से पारदर्शिता बनी रहती
इस पर अधिकारियों का कहना है कि संविदा पर काम कर रहे ऑपरेटरों का भी रोटेशन सिस्टम होना चाहिए. नियमित तबादला होने से पारदर्शिता बनी रहती है और किसी भी कर्मचारी को मनमानी करने का मौका नहीं मिलता. इससे जनता को भी राहत मिलेगी और उन्हें समय पर सेवाएं मिल पाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment