Search

धनबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च, अपराधियों के ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान

Dhanbad : धनबाद के एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया. इस अभियान में बैंकमोड़ थाना पुलिस के साथ-साथ डेल्टा‑106 आरएएफ के जवानों ने भाग लिया. फ्लैग मार्च की शुरुआत भूली मोड़ से हुई. पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम वासेपुर, कमरमकदुमी रोड, नवी नगर, नीचे मुहल्ला, मदीना नगर, माहेरूफगंज, आरा मोड़, मटकुरिया बस्ती जैसे संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरी.

फ्लैग मार्च के दौरान टीम मुस्तैदी के साथ गश्त करते हुए आम लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने फरार अपराधियों, वारंटियों व दागियों के घरों का सत्यापन भी किया और संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान कई आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई और उनके ठिकानों की पहचान की गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि अपराध को समय रहते रोका जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp