Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व निदेशक कपिल राज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नौकरी स्वीकार कर ली है. हालांकि अभी उन्हें नयी नौकरी में मिली जिम्मेदारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. सरकार ने दिसंबर 2024 में प्रवर्तन निदेशालय से उनकी पैतृक विभाग में वापस कर दी थी. इसके बाद 17 जुलाई 2025 को उन्होंने त्यागपत्र दे दिया.
कपिल राज ने ईडी में अपने पदस्थापन के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की थी. झारखंड में संयुक्त निदेशक के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने अवैध खनन, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद बिक्री, मनरेगा घोटाला, शराब घोटाला, सहित अन्य मामलों की जांच की थी. दिल्ली में उन्होंने चर्चित शराब घोटाले की जांच की थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था.
मुंबई में काम करने के दौरान उन्होंने DHFLA द्वारा की गयी 34000 करोड़ के बैंक जालसाजी के मामले की जांच की. इकबाल मिर्ची से जुड़े मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की थी. इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा की गयी बैंक जालसाजी के मामलों की भी जांच की.
Leave a Comment