Search

चक्रधरपुर: अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत बंद बेअसर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

CHAKRADHARPUR: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचारित भारत बंद के मद्देनजर विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लियै चक्रधरपुर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. चक्रधरपुर पुलिस थाना अंतर्गत चिन्हित संवेदनशील स्थानों, आर्मी बहाली की तैयारी वाले मैदानों, रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस मोटरसाइकिल दस्ता भी भ्रमणशील रहकर आसूचना संकलन एवं निगरानी कर रही है. इसे भी पढ़ें: अग्निपथ">https://lagatar.in/bharat-bandh-against-agneepath-wheels-of-539-trains-including-passenger-express-stopped-across-the-country/">अग्निपथ

के खिलाफ भारत बंद, देश भर में पैसेंजर-एक्सप्रेस सहित कुल 539 ट्रेनों के पहिये थमे, हजारों यात्री हलकान

इंटरनेट मीडिया पर है नजर, सामान्य है जनजीवन

इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं चक्रधरपुर में अब तक आहूत बंद का असर नहीं है. विधि-व्यवस्था एवं यातायात सामान्य है. सभी बाजार, हाट प्रतिदिन की तरह खुली है. दुकानें प्रतिदिन की भांति समान्य रूप से खुली हैं. जनजीवन समान्य है.

सीआरपीएफ के साथ किया गया फ्लैग मार्च

इंटरनेट माध्यम से प्रचारित भारत बंंद के मद्देनजर चक्रधरपुर पुलिस द्वारा चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र, रेलवे स्टेशन एवं रेलवे क्षेत्र में सीआरपीएफ की एक कंपनी के साथ फ्लैग मार्च किया गया. चक्रधरपुर में विधि-व्यवस्था सामान्य है. चक्रधरपुर पुलिस थाना एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों की अगुआई में फ्लैग मार्च कर जवानों ने मुस्तैदी से बंद को विफल करने का जज्बा दिखाया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-effect-of-bandh-on-railways-four-trains-canceled/">जमशेदपुर

: रेलमार्ग पर पड़ा बंद का प्रभाव, चार ट्रेनें रद्द
[wpse_comments_template]   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp