Search

अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 3 अभियुक्त को गिरफ्तार

Tamad/Ranchi: अधिवक्ता मनोज कुमार झा हत्याकांड में  पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. और इसमें अन्य लोंगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर  छापेमारी टीम का नेतृत्व बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार कर रहे हैं. कल दिन सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक मामले में कुछ खुलासा कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-manoj-jha-murder-case-council-president-demands-early-arrest-of-accused-from-dgp-silent-procession-of-district-lawyers/116927/">अधिवक्ता

मनोज झा हत्याकांड : काउंसिल अध्यक्ष ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की DGP से की मांग, जिले के वकीलों का मौन जुलूस

अधिवक्ता मनोज कुमार झा हत्याकांड

वकिल मनोज कुमार झा की हत्या 26 जुलाई को रड़गांव में हुई थी, जब वे संत जेवियर संस्था के द्वारा बनाये जा रहे कॉलेज भवन की देखरेख के लिए गये थे.  और कार्य स्थल में ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. हत्याकांड में जमीन विवाद का मामला सामने आया था. जिसमें अफसर आलम उर्फ लंगड़ा उर्फ छोटू का नाम सामने आया है. घटना के बाद मामला हाई-प्रोफाइल होने के बाद जिला पुलिस काफी सक्रियता दिखाते हुए ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए सफलता पायी है. बताया जा रहा है कि अपराधी काफी शातिर हैं. मोबाइल और लोकेशन बार बार बदल रहे हैं, जिससे पुलिस को परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/more-than-30-thousand-lawyers-of-the-state-did-not-do-judicial-work-fury-among-lawyers-due-to-advocate-murder/119930/">राज्य

के 30 हजार से अधिक वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य, अधिवक्ता हत्याकांड से वकीलों में रोष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp