ने जामताड़ा व चित्तरंजन स्टेशनों का किया निरीक्षण
पांच महीने में करीब 1.61 लाख लोगों ने हिस्सा लिया
इंडियन पुलिस फाउंडेशन के अध्यक्ष व सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी एन रामचंद्रन के नेतृत्व में यह सर्वे कराया गया है. इस सर्वे में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से पांच महीने में करीब 1.61 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में प्रश्नों के कुल 10 सेट रखे गए थे. इसमें पुलिस संवेदनशीलता, पुलिस की जवाबदेही, पुलिस की पहुंच, नई टेक्नोलॉजी अपनाने, पुलिस की सत्यनिष्ठा और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास जैसे कई सवाल पूछे गए थे.alt="" width="600" height="400" />
झारखंड का ओवरऑल स्कोर रहा 6.07
सभी श्रेणियों को मिलाकर झारखंड का ओवरऑल स्कोर 6.07 रहा है. बिहार का ओवरआल स्कोर 5.74 रहा. इसके बाद सबसे खराब प्रदर्शन उत्तरप्रदेश ने किया. उत्तरप्रदेश का कुल स्कोर 5.81 रहा. छत्तीसगढ़ का ओवरऑल स्कोर 5.93 और पंजाब का 6.07 रहा. इसे भी पढ़ें -किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-no-effect-of-naxalites-bharat-bandh-in-saranda-forest-area/">किरीबुरू: नक्सलियों के 24 घंटे भारत बंद का सारंडा जंगल क्षेत्र में कोई असर नहींं
किस राज्य का कैसा प्रदर्शन
निष्पक्ष और निष्पक्ष पुलिसिंग श्रेणी में, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, केरल और गुजरात हैं. नीचे से उत्तर के प्रदेश बिहार, राजस्थान, नागालैंड और झारखंड हैं. हेल्पफुल और फ्रेंडली पुलिसिंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, सिक्किम और केरल हैं. सबसे खराब स्थिति उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़ और नागालैंड हैं.पुलिस जवाबदेही में शीर्ष राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, केरल और ओडिशा हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, नागालैंड, उत्तराखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सबसे नीचे हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के लोगों का पुलिस पर सबसे कम भरोसा है. आंध्र, तेलंगाना और केरल के लोगों ने पुलिस पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया. इसे भी पढ़ें -आनंद">https://lagatar.in/anand-mahindra-termed-cryptocurrencies-as-dangerous-said-crores-of-people-are-being-misled/">आनंदमहिंद्रा ने क्रिप्टोकरेंसी को खतरनाक करार दिया, कहा, करोड़ों लोगों को किया जा रहा है भ्रमित [wpse_comments_template]
Leave a Comment