साल में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने की सीक्रेट शादी, फोटो हो रहा वायरल
अनुसंधान में रुचि नहीं लिया जा रहा है
एडीजी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि सप्ताह में अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा कांड दैनिकी समर्पित नहीं किया गया. तो वह इसका सुस्पष्ट कारण देंगे. यदि किन्हीं अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा लगातार दो-तीन सप्ताह बिना समुचित कारण के किसी भी कांड के अनुसंधान से संबंधित कांड दैनिकी समर्पित नहीं किया गया, तो माना जाएगा इनके द्वारा अनुसंधान में रुचि नहीं लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - झारखण्ड">https://lagatar.in/the-challenge-given-in-the-high-court-to-the-appointment-of-yk-das-secretary-jharkhand-pollution-control-board-hc-issues-personal-notice/">झारखण्डपॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सचिव वाई के दास की नियुक्ति को हाईकोर्ट में दी गयी चुनौती, HC ने जारी किया पर्सनल नोटिस
साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत करने के लिए CID ने जारी किया नंबर
साइबर अपराध से संबंधित मामले की शिकायत के लिए सीआईडी ने नंबर जारी किया है. सीआईडी ने इसके लिए नंबर 155260 बनाया है. इस नंबर पर शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार साइबर अपराध के शिकार होने पर आम लोग 155260 पर कॉल कर शिकायत करेंगे, तो इस मामले में तुरंत एक फॉर्म पर सारी इंट्री की जाएगी. इसके बाद इस मामलों की पूरी जानकारी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल यानी NCCRP पर दर्ज की जाएगी. इसे भी पढ़ें -तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-out-of-rjd-created-separate-organization/">तेजप्रतापयादव राजद से हुए बाहर! बनाया अलग संगठन [wpse_comments_template]
Leave a Comment