Giridih : सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने समीक्षा बैठक किया. आईजी की अध्यक्षता में डीएसपी सदर के कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में बोकारो जोन के सभी जिलों के एसपी के साथ जिला स्तर पर की गई सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए गए.
समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें. सभी संवेदनशील स्थानों और विसर्जन जुलूस के मार्गों पर डीएसपी स्तर के वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में लाठी, हेलमेट, शील्ड और टीयर गैस जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस क्विक रिस्पांस टीम को तैनात रहने को कहा गया है.
जुलूस और डीजे के लिए सख्त नियम
आईजी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी जुलूस बिना पुलिस बल, चौकीदार या गृह-रक्षक की मौजूदगी के नहीं निकलेगा. डीजे संचालकों और पूजा समितियों से अंडरटेकिंग ली जाएगी कि किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ, अश्लील या विवादित गाने नहीं बजाए जाएंगे.
पुलिस प्रशासन द्वारा गानों की लिस्टिंग की भी जांच की जाएगी और जुलूस के साथ एक पुलिस प्रतिनिधि की तैनाती होगी जो संगीत पर निगरानी रखेगा. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पूजा पंडालों और विसर्जन मार्गों की ड्रोन एवं वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया पर साइबर सेल की विशेष नजर रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह को रोका जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


















































































Leave a Comment